Headlines
भारत के कुछ प्रमुख राज्यों के नामों का आधार या मतलब जानिये

भारत के कुछ प्रमुख राज्यों के नामों का आधार या मतलब जानिये

हमारे देश में हर व्यक्ति, वस्तु या जगह का नाम किसी एक अर्थ के साथ रखने की एक प्रथा सी है. जब भी नाम रखा जाता है तो कोशिश की जाती है कि उसका कोई आधार या मतलब हो. भारत के कुछ प्रमुख राज्यों के नाम का आधार या मतलब जानिये


1. बिहार

बिहार राज्या का नाम VIHARA शब्द से बना है जिसका पाली भाषा में मतलब होता है घर. बिहार सालों तक बौद्ध अनुयायियों और भिक्षुकों का घर माना जाता था.

2. छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 36 किले हैं इसलिए इसे छत्तीसगढ़ का नाम दिया गया. हिंदी में भी छत्तीस (36) एक गिनती ही है.

3. महाराष्ट्र

प्राचीन काल में डेक्कन क्षेत्र (Deccan region) पर शासन करने वाली RATTA जनजाति इसे RASHTRIKA कहती थी जिस पर इसका अर्थ होता था बहुत महान. इसी से ही महाराष्ट्र नाम पड़ गया.

4. मिजोरम

मिजोरम शब्द दरअसल दो शब्दों MI और ZO को मिलाकर बनाया गया है. MI का अर्थ होता है लोग और ZO का अर्थ होता है ऊंची जमीन या ऊंची जगह.

5. झारखण्ड

झारखण्ड राज्य का नाम JHARI औऱ KHAND को मिलाकर बनाया गया है जिसमें JHARI का अर्थ होता है घना जंगल औऱ KHAND का अर्थ होता है जमीन या भूमि.

6. केरल

कहावतों के अनुसार भगवान श्रीराम ने केरल में समुद्र से जमीन का वास्तविक हिस्सा वापस लिया था इसलिए इसे CHERNA-ALAM जिसका अर्थ जमीन जोड़ना होता है पड़ा जो कि बाद में केरल हो गया.

7. जम्मू और कश्मीर

जम्मू नाम संभवत: राजा जम्बू लोचन (Jambu Lochan) के बाद पड़ा. KASHMIR का अर्थ होता है पानी से डूबी या भरी हुई जगह.

8. उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश का शाब्दिक अर्थ उत्तरीय क्षेत्र होता है.

9. पश्चिम बंगाल (West Bengal)

एक थ्योरी के अनुसार बंगाल शब्द BONGA और AAL से मिलकर बना है. BONGA जहां संथाल जाति के देवता को कहा जाता है वहीं AAL कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाला एक यंत्र है.

10. अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश नाम एक संस्कृत शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है सुबह से ज्योतिर्मय पर्वत.

Related Articles

0 Comments: