tech
iPhone X के Face Detection में खामी, इस विडियो में सामने आई सच्चाई
हाल ही में एप्पल ने iPhone X बाजार में पेश किया है और लोग इस खरीदने को पागल हुए जा रहे हैं. इस फोन में कई बेहतरीन फीचर दिये गए हैं, लेकिन जिस फीचर के लिए इसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो इसका Face Detection Unlock फीचर है.
Apple ने इस बात का दावा किया था कि इस फीचर से 10 लाख बार में 1 बार ऐसा होगा कि आपका फोन किसी के फेस से अनलॉक हो जाएगा.
लेकिन सोशल मीडिया में आए एक विडियो में एप्पल के iPhone X के इस Face Detection फीचर की पोल खोल दी है.
कंपनी ने ये दावा किया था कि ये फीचर 10 लाख बार में 1 बार ही धोखा खाएगा और आपका फोन अनलॉक हो जाएगा. लेकिन इस फीचर की सबसे बड़ी खामी ये है कि ये आईडेंटिकल ट्विन्स यानी जुड़वा लोगों के सामने फेल हो जाता है.
जी हां इस विडियो में दिखाया गया है कि iPhone X का Face Detection फीचर जुड़वा लोगों के सामने फेल हो जाता है. इसके लिए उन्होंने दो जुड़वा जोड़ों पर इसे आजमा कर टेस्ट किया.
टेस्ट में एक भाई ने अपना फेस आईडी इस फोन में सेट की और जब दूसरे ने फोन को अपने फेस के सामने किया तो फोन बिना झिझक के अनलॉक हो गया. ऐसा एक बार या दो बार नहीं बल्कि हर बार हुआ.
इस विडियो में खुली Face Detection Feature की पोल
अब बात करें कंपनी के दावे की कि ये फोन 10 लाख में 1 बार ही धोखा खा कर अनलॉक होगा तो आपको बता दें कि अगर आप गूगल पर How many twins are there in the world सर्च करें, तो आपको ये पता चलेगा कि दुनिया में हर 1000 लोगों में 32 लोग जुड़वा हैं.
तो अब आप ही फैसला करें कि कंपनी का ये दावा कितना सही है और कितना गलत?
0 Comments: