Headlines
Loading...
Miss World 2017 का खिताब जीतने वाली Manushi Chillar कौन हैं

Miss World 2017 का खिताब जीतने वाली Manushi Chillar कौन हैं

China की सान्या सिटी में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2017 के खिताब को भारत की मिस इंडिया 2017 Manushi Chillar ने अपने नाम कर लिया है.
भारत को ये कामयाबी 17 साल के बाद मिली है. Manushi Chillar की उम्र 20 साल है और वो हरियाणा की मेडिकल स्टूडेंट हैं. Manushi ने 108 देशों की कंटेस्टेंट को पीछे करते हुये ये क्राउन अपने नाम किया है.

आइए आपको बताते हैं Manushi Chillar के बारे में कुछ रोचक बातें.
1. Manushi Chillar का जन्म 14 मई साल 1997 में हरियाणा में हुआ था.
2. Manushi ने 25 जून साल 2017 को 54वीं फेमिना मिस इंडिया 2017 के ताज से नवाजा गया था.
3. Manushi बहुत ही कम मिस इंडिया विजेताओं में से हैं जो कि एक मेडिकल छात्र हैं. साल 1996 में तीसरी रनर अप रहीं रीता फरिया और साल 1966 में मिस वर्ल्ड रहीं कल्पना पंडित भी एक मेडिकल छात्र थीं.
4. Manushi के माता-पिता डॉक्टर हैं. उनके पिता Dr. Mitra Basu Chillar चिकित्सा में MD हैं और माता Dr. Neelam Chillar जैवरसायन में MD है.
5. Manushi का स्कूली शिक्षा सेंटथॉमस स्कूल, दिल्ली से हुई है और इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई वो हरियाणा के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से कर रही हैं.
6. आपको बता दें कि Manushi एक बेहतरीन कुचिपुड़ी डांसर भी हैं. इसी के साथ ही वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का भी हिस्सा रही हैं.

0 Comments: