
facts
ग्रह, अंतरिक्ष, चंद्रमा, सौरमंडल से जुड़े रोचक तथ्य जानिये
सौरमण्डल में कई सारे ग्रह हैं और सभी के ग्रहों के अपने-अपने चन्द्रमा हैं. चन्द्रमाओं के बारें में अभी तक बहुत सारी बातें खोजे जाने के प्रयास जारी हैं. सौरमण्डल में चन्द्रमाओं से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य जानिये
1. तारों के केन्द्र का तापमान 16 मिलियन डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है. यह तापमान किसी को 150 किलोमीटर दूर से ही जलाकर राख कर देने के लिए बहुत होता है.
2. शनि ग्रह का एक “टाइटन” नाम का तारा है जिसमें जीवन होने की संभावना के बहुत सारे सबूत मिले हैं.
3. सभी ग्रहों के चन्द्रमा हमारे चन्द्रमा की तरह शुष्क और धूल भरे नहीं होते हैं. बृहस्पति ग्रह का Europa नामक चन्द्रमा में एक द्रवित समुद्र भी देखा गया है.
4. हमारे चन्द्रमा पर पानी होने की बात की पुष्टि भारत ने की थी.
5. पूरे सोलर सिस्टम में सबसे बड़ा चन्द्रमा बृहस्पति ग्रह का चन्द्रमा Ganymede है.
6. अभी तक चांद पर किये गये अभियानों से अंतरिक्ष यात्री धरती पर लगभग 380 किलोग्राम चन्द्रमा के पत्थर या Moon rock लेकर आ चुके हैं.
7. एक अनुमान के अनुसार धरती के लगभग दो या चार नहीं बल्कि 49 चन्द्रमा ऐसे मौजूद हैं जिन्हें भविष्य में ढ़ूढ़ा जा सकता है.
8. सूरज पर लगने वाले किसी ग्रहण की अधिकतम सीमा लगभग 7.31 मिनट की है.
9. अभी तक ढ़ूढ़ लिए गये सभी ग्रहों में केवल धरती का वातावरण ही ऐसा है जहां मनुष्य आसानी से सांस ले सकता है. बाकी ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
10. सौरमण्डल में कुल पांच ग्रह ऐसे हैं जिन्हें बौना ग्रह (drarf planets) का नाम दिया गया है. इनके नाम Ceres, Pluto, Eris, haumea और Makemake हैं.
0 Comments: