Headlines
दुनिया को जोड़ने वाले संगीत के बारे में कुछ रोचक बातें

दुनिया को जोड़ने वाले संगीत के बारे में कुछ रोचक बातें

कहा जाता है कि संगीत के जरिये ईश्वर से जुड़ा जा सकता है. दुनिया भर को जोड़ने का एकमात्र जरिया संगीत ही माना जाता है.



1. आपको किसी भी गाने का पहला वर्जन अधिकतर मामलों में इसलिए ज्यादा पसंद आता है क्योंकि आप इसे पहले सुन चुके होते हैं.
2. कोई भी संगीत या गाना आपका सबसे पसंदीदा इसलिए होता है क्योंकि उस गाने से आपकी जिंदगी का कोई भावनात्मक पल जुड़ा हुआ होता है.
3. आप जो गाना सुन रहे होते हैं उसी की गति और धुन के अनुसार आपकी दिल की धड़कन भी बदलती है.
4. संगीत बजने वाले क्षेत्र के आसपास वाले पेड़ों के फूल अधिक तेजी से बढ़ते हैं.
5. आप जिस तरह का संगीत सुनते हैं उसी तरह दुनिया को देखने और समझने का आपका नजरिया या मूड भी बदलता है.
6. तेज संगीत सुनते समय कोई भी व्यक्ति कम समय में अधिक शराब पी सकता है.
7. जिंगल बेल्स(Jingle Bells) गाना वास्तव में किसी को धन्यवाद बोलने के लिए बनाया गया था.
8. हैप्पी बर्थडे टू यू (HappY Birthday to Day) गाने के असली शब्द गुड मार्निंग टू यू(Good Morning to you) थे.
9. कोई गाना जब आपके दिमाग में बार-बार आए तो इसे इयरवार्म(earwarm) कहते हैं.
10. अमेरिकन रैपर(Rapper) रिकी राफेल ब्राउन (Ricky Raphel Brown) जो कि नो क्लू (No Clue) के नाम से जाने जाते हैं दुनिया के सबसे तेज रैपर माने जाते हैं. उन्होंने 51.27 सेकेण्ड में 723 सिलेबल गाये थे जो कि 14.1 सिलेबल प्रति सेकेण्ड के औसत से था.
11. खाना खाते समय और अंतरंग संबंधों के दौरान संगीत सुनने से आपकी क्षमता बढ़ती है क्योंकि संगीत सुनने से डोपामाइन नामक केमिकल रिलीज होता है.
12. हर 1000 अमेरिकन डॉलरों की कीमत के संगीत की बिक्री के बाद एक संगीतकार को मात्र 23.40 अमेरिकन डॉलर मिलते हैं.

Related Articles

0 Comments: