Headlines
Loading...
सांपों की दिलचस्प और डरावनी दुनिया के बारे में जानिये

सांपों की दिलचस्प और डरावनी दुनिया के बारे में जानिये

भारत में सांपों को पूजने की प्रथा है. सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में से एक माने जाते हैं. सांपों की खतरनाक, जहरीली और डरावनी दुनिया से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानिये


सपेरों का देश

पश्चिम के देशों में लंबे समय तक भारत को सपेरों का देश एक व्यंग्य के रूप में कहा जाता था. लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए तो भारत में सांपों पर नियंत्रण करने के की लोगों की कला देखकर विदेशी लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं. हालांकि सांप बीन की धुन पर नहीं बल्कि उसे कोई दुश्मन समझकर हरकत करता है.

सांप से जुड़ी धार्मिक मान्यताएं

भारत में सांप को पूज्य भी माना जाता है. कई मौकों पर सांप को दूध पिलाने की भी प्रथा प्रचलित है.
भारत में सांप के कई जगहों पर वर्षा ऋतु और उर्वकता का प्रतीक माना जाता है तो कई स्थानों पर मनुष्यों के पूर्वजों की आत्मा का प्रतीक माना जाता है.

अजगर परिवार का अंग

चीन में एक बिजंगे परिवार में एक अजगर परिवार के सदस्यों की ही तरह रहता है. लगभग चार मीटर का यह अजगर पूरे घर में अपनी मर्जी से कहीं भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक घूमता रहता है.

सांप का सूप

चीन में सांपों का सूप भी पिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि सांप से शरीर में रक्त संचार तेज हो जाता है और बीमारियां भी दूर होती हैं इसलिए सांपों की मांग लहां ज्यादा रहती है.

सांप से मालिश

इंडोनेशिया के बाली में कुछ खास मौकों पर सांपो के द्वारा पीठ की मसाज करवाने का भी रिवाज माना जाता है.

स्नेक फर्म

जर्मनी के हैम्बर्ग के पास उटरबन में यूरोप का सबसे बड़ा स्नेक फर्म स्थित है. इस स्नेक फरिम में रोजाना लगभग 1500 जहरीले सांपों का जहर निकाला जाता है जिसका प्रयोग दवाईयां बनाने में होता है.

Related Articles

0 Comments: