Headlines
Loading...
आ गया है ऐसा स्कूटर जिसकी कीमत है मात्र 19990 रुपये, इसको चला सकते हैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के

आ गया है ऐसा स्कूटर जिसकी कीमत है मात्र 19990 रुपये, इसको चला सकते हैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के

हीरो इलेक्ट्रिक ने अपना नया स्कूटर ‘फ्लैश’ बाजार में उतारा है.  250 वॉट की मोटर के साथ ये स्कूटर बेहद ही आधुनिक है. जिसे एक बार चार्ज करने में 65 किलोमीटर जा सकते हैं.  इस स्कूटर की कीमत 19 हजार नौ सौ नब्बे रुपये है.
फ्लैश ई-ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उपलब्ध नवीन और सबसे अच्छी तकनीक पर आधारित है , ऐसा कंपनी का कहना है. . इसका वजन मात्र 87 किग्रा है जिससे इसे ज्यादा गतिशीलता पाने में भी मदद मिलेगी.

मैगालॉय पहिए, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पूरी बॉडी में क्रैश गार्ड इसे चलाने वालों में इसकी प्रसिद्धि को और भी बढ़ाएंगे. आपकी जानकारी के लिये बता दें  कि ई-स्कूटर चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होती है, जिससे यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है.

0 Comments: