facts
साइबेरियन बाघों के मोटापे की तस्वीरें हुईं वायरल, लेकिन क्यों ?
नॉर्थ ईस्ट चाइन के हर्बिन शहर के नेशनल पार्क से आईं साइबेरियन टाइगर की इन तस्वीरों ने चीनी इंटरनेट यूज़र्स को दीवाना बना दिया है. दरअसल इनके वजन की वजह से ये चीन के यूज़र्स को बेहद प्यारे लग रहे हैं. चीनी नेटिजंस इन बाघों का ये कहकर मज़ाक उड़ा रहे हैं कि वसंत के दौरान मनाए जाने वाले त्यौहार में इन्होंने बहुत ज़्यादा खा लिया. दरअसल इस दौरान चीन के लोगों में जमकर खाने का चलन होता है.
चीनी नेटिजंस इन बाघों का ये कहकर मज़ाक उड़ा रहे हैं कि वसंत के दौरान मनाए जाने वाले त्यौहार में इन्होंने बहुत ज़्यादा खा लिया. दरअसल इस दौरान चीन के लोगों में जमकर खाने का चलन होता है.
गर्मी के दिनों में इन बाघों का शरीर वापस से फिट हो जाता है. साइबेरियन टाइगर पार्क साइबेरियन टाइगरों का दुनिया का सबसे बड़ा नेचर रिज़र्व है. इस पार्क में इन बाघों के लालन-पालन पर लगाए जा रहे ज़ोर का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अकेले साल 2016 में यहां 90 बाघों का जन्म हुआ. यहां देखिए तस्वीरें…
0 Comments: