Headlines
Loading...
सिगरेट पीना छोड़ कर ” 1 करोड़ ” रूपए कैसे बचाएं ! Quit Cigarette and Save More than 1 Crore

सिगरेट पीना छोड़ कर ” 1 करोड़ ” रूपए कैसे बचाएं ! Quit Cigarette and Save More than 1 Crore

अगर आप सिगरेट पीना छोड़ दे तो कुछ ही वर्षों में आप एक शानदार Suv Car ख्रीद सकते हैं। लंबे समय तक सिगरेट छोड़ने पर आप World Tour पर भी जा सकते हैं और हमेशा के लिए सिगरेट छोड़ कर आप एक करोड़ रूपए तक बचा सकते हैं।



मान लीजिए अगर आप एक दिन में 20 सिगरेट पीते है और एक सिगरेट की कीमत 13 रूपए है तो आप अगले 10 सालों में 9 लाख 36 हज़ार रूपए तक की बचत कर सकते हैं। इतनी रकम में आप एक शानदार Suv Car ख्रीद सकते हैं।
इसी तरह से 15 सालों तक सिगरेट छोड़ने पर आपकी कुल बचत 14 लाख के करीब होगी जिससे आप पूरे युरोप की सैर कर सकते हैं।

हर साल सिगरेट के दामों में अगर 8 प्रतीशत बढ़ोतरी को भी मान लिया जाए तो आप अगले 30 साल में करीब 30 लाख रूपए बचा लेगें।
अगर आप सिगरेट पर खर्च होने वाले प्रतिमाह खर्च (7800 रूपए) को किसी अच्छी Investment scheme में लगाएं तो 9 प्रतीशत ब्याज़ दर के साथ वह अगले 30 सालों में 70 लाख के आसापास हो जाएगी।
अगर आप सिगरेट पर खर्च होने वाले प्रतिमाह खर्च (7800 रूपए) को किसी अच्छी Investment scheme में लगाएं तो 9 प्रतीशत ब्याज़ दर के साथ वह अगले 30 सालों में 70 लाख के आसापास हो जाएगी।
अगर यह मान लिया जाए कि medical treatment और दवाओं के दामों में 12 प्रतीशत सालाना दर के हिसाब से इज़ाफा होगा तो अगले तीस सालों में सिगरेट पीने से होने वाले नुकसानों के इलाज के लिए 11 लाख 59 हज़ार रूपए खर्च करने पड़ेगें। इस रकम को 9 प्रतीशत सालाना ब्याज़ की दर से invest करने पर आपको return मिलेगा और 30 सालों में यह रकम 26 लाख 70 हज़ार रूपए हो जाएगी।
सिगरेट पीने वाले लोगों को healt risk की वजह से life insurance के लिए 460 रूपए प्रति महीना ज्यादा देने पड़ते हैं। बीस सालों में यह रकम 1 लाख 65 हज़ार रूपए हो जाएगी। इस 1 लाख 65 हज़ार को 9 प्रतीशत सालाना ब्य़ाज दर से invest करने पर यह अगले तीस सालों में 7 लाख 65 हज़ार हो जाएगें।
तीस सालो तक सिगरेट छोड़ के बचने वाली रकम ( 70 लाख) में अगर आप दवाओं पर होने वाले खर्च (26 लाख) और life insurance के लिए ज्यादा पैसे देने वाले खर्च (7 लाख) को जोड़ दें तो यह रकम 1 करोड़ 3 लाख रूपए हो जाएगी।
इस तरह से अगर आप सिगरेट पीने की आदत छोड़ते है तो आपकी सेहत को तो लाभ पहुँचगा ही है पर साथ ही साथ आर्थिक रूप से भी आपके लिए लाभकारी रहेगा।

0 Comments: