Headlines
Loading...
आपका ज्यादा प्यार कहीं बन ना जाए आपके ब्रेकअप की वजह !

आपका ज्यादा प्यार कहीं बन ना जाए आपके ब्रेकअप की वजह !

प्यार से जुड़े रिश्तों और ब्रेकअप से जुड़ी एक नई रिसर्च में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. आजकल लोगों को जल्दी ही प्यार करने और जल्दी से अलग हो जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी से जुड़ी वजहों का पता लगाने के लिए ये रिसर्च की गई है. इस रिसर्च रिपोर्ट में सामने आया है कि दो लोगों के बीच में ज़रुरत से ज्यादा प्यार भी उनके अलग हो जाने की बड़ी वजह बन जाती है.

अपने प्यार को समझे शक ना करें.
मिशीगन यूनिवर्सिटी के ह्युमन साइकोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित की गई इस रिसर्च में प्यार को भी ब्रेकअप की वजह बताया गया है. विशेषज्ञों की मानें तो यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में सामने आया है कि ज्यादातर शादियों के टूटने की एक बड़ी वजह एक पार्टनर का प्यार को लेकर कुछ ज्यादा ही संवेदनशील होना होता है. असल में जब एक पार्टनर बेहद प्यार करता है तो वो सामने वाले से भी उसी प्यार की ख्वाहिश करता है. अगर दूसरा पार्टनर इस बात को नहीं समझ पाता है तो रिश्ता मुश्किल में पड़ जाता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति दोनों के ही लिए खतरनाक है. इसमें एक पार्टनर तो यह सोचता है कि उसके प्यार की कोई कीमत नहीं है और दूसरा सोचता है कि उसकी आजादी छिन रही है. ये सिचुएशन आते ही दोनों अपने लिए कुछ नए की तलाश करने लगते हैं.
प्यार में किसी तीसरे का आ जाना.
आजकल किसी को भी पसंद नहीं आता कि कोई भी उसकी आजादी के रास्ते में आए. प्यार करना और उसका इजहार करना एक अलग बात है लेकिन उसे आप किसी पर थोप नहीं सकते. अगर सामने वाला आपका पार्टनर भी है तब भी आप उसपर अपने प्यार को थोपने की कोशिश न करें. अगर आपका पार्टनर आपके प्यार के प्रति आपने मन मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो उससे बात करें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. अपने रिश्ते को वक़्त के साथ डेवलप करने की कोशिश करें. अक्सर आप समय के साथ काफी बदल जाते हैं लेकिन पार्टनर से आपकी उम्मीद वही रह जाती है जो कि रिश्ते के शुरूआत में थी. इसलिए समय के साथ दोनों अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में आ रहे बदलावों पर बात करते रहें. प्यार बहुत जरूरी है लेकिन सोचिए कि यह रिश्ता जा कहां रहा है. क्या रिश्ते के साथ आप आगे बढ़ रहे हैं या फिर वहीं ठहर गए हैं, जहां उस वक्त थे जब रिश्ता शुरू हुआ था.
अपने रूठे प्यार को मनाने में है समझदारी.
क्या प्यार आप पर कुछ इस तरह हावी हो गया है कि आपकी पहचान ही खो सी गई है? अगर ऐसा है तो इस रिश्ते को संभालने के लिए अब सोचना शुरू कर दीजिए. इस पर ज़रूर ध्यान दीजिए कि कहीं ये रिश्ता अब अपके डिप्रेशन की वजह तो नहीं बन गयाहै? इन सारी बातों से जितना आप प्रभावित होंगे, उतना ही आपका पार्टनर भी. हो सकता है इन सारी बातों से वह एक दिन इतना परेशान हो जाए कि आपसे अलग होने का मन बना ले. ऐसे में वक्त रहते ही संभल जाइए.

1 comment

  1. Manane wali Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Manane Ki Shayari with Images. Find the best Ruthe Pyar Ko Manane Ki Shayari in Hindi Photos, Messages, Quotes, Status, Videos on our blog.

    ReplyDelete