lifestyle
अगर इन टिप्स को अपनायेंगे तो यकीन मानिये आप अपने साथी से पा सकेंगे भरपूर प्यार!
वैलेंटाइन डे आने वाला है . और इसे लेकर प्यार में पड़े हुये लोग एक आशा बांध के रखते हैं. अगर आप इस दिन अपने प्यार का इज़हार करने जा रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि लोग जल्दबाजी में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनकी वजह से उनके रिश्ते में खटास आ जाती है.
सबसे पहले तो ये क्लीयर कर लें कि जिसको आप प्रपोज़ करने जा रहे हैं , क्या वो भी आप पर इंट्रेस्टेड है? क्योंकि कई बार आप जल्दबाजी में प्रपोज़ तो कर देते हैं लेकिन इस वजह से आपको सामने वाले की नाराज़गी को भी झेलना पड़ सकता है.
अगर आपको लगता है कि वह आपमें रुचि रखती है तो उसके लिए डिनर डेट प्लान करें और उसके पसंद का ही खाना ऑर्डर करें. प्रपोज करने में कोई जल्दबाजी ना करें, पहले उस से अच्छी तरह जान पहचान कर लें.
और हां एक बात और कि सीधे शादी के लिए प्रपोज ना करें. क्योंकि अगर आप शादी करने में नाकाम रहे तो आपके चाहने वाले को आप से नफरत भी हो सकती है.
अपने चाहने वाले के सामने शोऑफ करने से बचें और साथ ही झूठ बोलने से भी बचें.
अगर आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो हो सकता है कि ये वैलेंटाइन डे आपके लिये सुखद जाये.
0 Comments: