Reliance jio VoLTE Feature Phone के बारे में अभी तक बहुत से Leak सामने आ चुके हैं. अब एक नई रिपोर्ट की माने तो इस Phone की Manufacturing Intex Company द्वारा की जाएगी. Reliance Jio ने Intex के साथ इस Phone को बनाने के लिए Partnership की है.
इस Phone को ये दोनों Companies मिलकर Develop करेंगी और सबसे बड़ी बात ये Phone भारत में ही Manufacture किया जाएगा. इसके अलावा इस Handset की कीमत और मार्केटिंग Jio तय करेगा, वो भी Subsidy Model के तहत, अनुमान जताया जा रहा है कि इसकी वजह से इसकी कीमत कम होगी.
जानकारी के अनुसार इस Phone को बनाने वाली Intex अकेली कंपनी नहीं होगी. Economic Times की Report के अनुसार Reliance Jio जियो इस Phone को कई Vendors से लेगी, जानकारी के अनुसार इन Vendors में कुछ China के भी हो सकते हैं.
Economics Times की Report के अनुसार ब्रोकरेज HSBC ने अभी हाल ही में कहा है कि Reliance Jio इस 4G Feature Phone की कीमत 500 रुपये के आस-पास रखेगी. इस कम कीमत पर Phone देने के लिए Jio Phone पर 650 से 975 रुपये तक की सब्सिडी देगी.
0 Comments: