history
हिंदू औरंगजेब से इतनी नफरत क्यों करते हैं, जानिये इतिहास
अबुल मुज़फ्फर मुहिउद्दीन मुहम्मद औरंगज़ेब, ये है पूरा नाम उस मुगल शासक का जिसे आप औरंगजेब के नाम से जानते हैं. औरंगजेब, शाहजहां और मुमताज का पुत्र था. उसने जल्दबाजी में आगरा पर कब्जा कर लिया और अपना राज्याभिषेक कराया और 31 जुलाई, 1658 ई. को ‘अबुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन मुजफ्फर औरंगजेब बहादुर आलमगीर’ की उपाधि खुद को दी और दिल्ली आ गया.
इतना ही नहीं औरंगजेब ने अपने शासन काल के दौरान भारत में कई धार्मिक स्थलों को तबाह कर दिया और इसी के साथ ही उसने हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए भारी कर लगा दिया. अपने शासनकाल के दौरान उसने लाखों हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनवा दिया.
औरंगजेब के बारे में कुछ रोचक तथ्य
1. औरंगजेब का जन्म 4 नवंबर, 1618 ई. में गुजरात के दोहद में हुआ था. वैसे तो औरंगजेब शाहजहां और मुमताज का बेटा था, लेकिन औरंगजेब का अधिकांश के बचपन का समय नूरजहां के साथ ही बीता था.
2. 18 मई, 1637 ई. को उसका निकाह फारस के राजघराने की ‘दिलरास बानो बेगम’ के साथ हुआ.
3. उसके गुरू मीर मुहम्मद हकीम ‘खजुवा’ थे. उसने 15 मई, 1659 में ‘देवराई’ का जीत लिया और इसी के बाद ही वो दिल्ली में प्रवेश कर गया. उसने इस्लाम धर्म के महत्व को स्वीकारते हुए ‘कुरान’ को ही अगने शासन का आधार बना दिया.
4. 22 जून 1665 ई में जयसिंह और शिवाजी के बीट पुरंदर की संधि पूरी हो गई. इसके बाद 22 मई 1666 ई में आगरे के किले में शिवाजी औरंगजेब के सामने आए और इसी के बाद उन्हें जयपुर भवन में कैद कर लिया गया.
5. इसी के बाद गुरु हरकिशन के बेटे गुरु तेग बहादुर सिंह ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया और मुस्लिम धर्म अपनाने से इंकार कर दिया. इसका परिणाम ये हुआ कि दिसंबर 1665 को तेग बहादुर को दिल्ली में कैद करके मरवा दिया.
6. औरंगजेब नेे ही हिंदुओं पर जजिया कर लगाया था. (जजिया कर उन लोगों पर लगाया जाता है जो गैर-मुस्लिम होते हैं) सबसे पहले जजिया कर मारवाड़ पर लागू किया गया.
7. उसने ही साल 1679 ई. में लाहौर की बादशाही मस्जिद का निर्माण कराया था. इसकी के साथ ही उसने साल 1678 में औरंगाबाद में अपनी पत्नी रबिया दुर्रानी की याद में बीबी का मकबरा बनवाया था.
8. औरंगजेब के बेटे शहजादे अकबर ने ही दुर्गादास के बहकावे में आकर उससे बगावत कर दी और उसके खिलाफ विद्रोह की शुरुआत कर दी.
9. इस शासक ने साल 1699 ई. में हिंदू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दे दिया. इसी के साथ ही उसने हिंदुओं को जबरन मुस्लिम बनाने का भी आदेश दिया. वह दारूल हर्ब यानी काफिरों के देश को दारूल इस्लाम में बदलने को ही अपना लक्ष्य मानता था.
10. 4 मार्च साल 1707 में उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसे दौलताबाद में स्थित फकीर बुरुहानुद्दीन की कब्र के अहाते में दफना दिया गया.
0 Comments: