Headlines
Loading...
चाय से प्यार है तो चाय के बारे में जानिये कुछ रोचक फैक्ट्स

चाय से प्यार है तो चाय के बारे में जानिये कुछ रोचक फैक्ट्स

सुबह की शुरुआत चाय से, कोई मेहमान आया तो स्वागत चाय से, घर से लेकर ऑफिस हो या कोई भी जगह चाय हमारी दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. Tea Lovers आपको हर जगह मिल जाएंगे.  चाय से प्यार है तो चाय के बारे में जानिये कुछ बातें


1. पूरी दुनिया में लगभग 1500 प्रकार की चाय पाई जाती है.
2. अफगानिस्तान और ईरान में चाय को नेशनल ड्रिंक (National drink) माना जाता है.
3. Ice tea की खोज साल 1904 में एक ब्रिटिश व्यक्ति Richar Blechynden के द्वारा की गई थी.
4. दुनियाभर में पानी के बाद चाय को ही लोग सबसे ज्यादा पीते हैं.
5. चीन में ब्लैक टी (Black tea) को रेड टी (red tea) कहा जाता है.
6. चाय की खोज चीन में 2737 B.C.में एक संयोगवश हुई थी. चीन के शासक Shen-Ning के उबलते हुए पानी में अचानक चाय की पत्ती गिर गई जिसके बाद इसे खोज का नाम दे दिया गया.
7. चाय को लेकर कुछ गाने भी बने हुए हैं- “एक गर्म चाय की प्याली हो”, “Tea for two”, “When I Take My Sugar to tea”.
8. खुली चाय को अगर हवा और नमी से बचाकर रखा जाए तो यह दो सालों तक सही रहती है.
9. पूरी दुनिया में चीन के बाद भारत सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन करता है.
10. हर साल पूरी दुनिया में 3 मिलियन टन से अधिक चाय का उत्पादन होता है जो कि इसकी मांग से कम है.

0 Comments: