
अगर Twitter यूज़ करते हैं तो आप जब भी किसी नेता या बॉलीवुड अभिनेता या किसी पॉपुलर सेलिब्रिटी को सर्च करते हैं तो उसके ट्विटर अकाउंट के आगे एक ब्लू टिक बन के आता है.
जिससे ये आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते थे कि उनका कौन सा अकाउंट वेरीफाई है. लेकिन अब ट्विटर Account Verification की सुविधा बंद करने जा रहा है.
Twitter अब किसी भी अकाउंट को वेरीफाई नहीं करेगा. बीते अगस्त माह में वर्जिनिया के चार्लोट्ज़विल में हुई व्हाइट सुपरमिस्ट रैली के बाद अकाउंट वैरिफिकेशन को लेकर ट्विटर को काफी क्रिटिसाइज किया गया था.
इस रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और इसके आयोजक जेसन केसलर का अकाउंट ट्विटर ने वैरिफाई कर रखा था.
image source: wikiHow
जिसके बाद ट्विटर ने अपने यूजर्स के बीच काफी गुस्सा देखा था. यूजर्स का कहना था कि ट्विटर वेरीफाई और नॉनवेरीफाई करके उनके साथ भेदभाव करता है.
ट्विटर ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग और डिटेल्स देने के बाद यूजर्स का अकाउंट वैरिफाई करके ब्लूटिक देता है. जिसके बाद ट्विटर ने कहा है की उन्होंने इस सर्विस को परमानेंट बंद नहीं किया गया है.
उनका कहना है कि अकाउंट वैरिफिकेशन खामियों पर काम किया जा रहा है. फ़िलहाल कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कुछ एजेंसियां पैसे लेकर ट्विटर पर अकाउंट वैरिफाई कर रही हैं.
इसके लिए यूजर से पैसे लिए जा रहे हैं. जिसके बदले अकाउंट वेरिफाई किया जायेगा. ऐसे में अकाउंट वैरिफिकेशन सर्विस पर रोक लगना बहुत ही अच्छा कहा जा रहा है.
0 Comments: