डायनासोर का नाम लेते ही आपके दिमाग में एक खूंखार और खतरनाक विशालकाय जीव की तस्वीर सामने आती होगी. यूं तो ये जानवर अब धरती से पूरी तरह से विलुप्त हो चुके हैं, लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि सभी डायनासोर खतरनाक और खूंखार नहीं होते थे. कई ऐसे भी थे जो विशालकाय तो थे, लेकिन बहुत ही शांत थे.

तो आइए आपको बताते हैं डायनासोर के बारे में 15 रोचक तथ्य

1. आज से 23 करोड़ साल पहले इनका जन्म हुआ और आज से 6.5 करोड़ साल पहले आखिरी डायनासोर की मौत हुई थी.
2. डायनासोरों की पढ़ाई करने वाले व्यक्ति को ‘Paleontologist’ कहते है.
3. वैज्ञानिकों का मानना है कि डायनासोर धरती पर 16 करोड़ साल तक रहे. इंसानों का अब तक का जीवन इसका केवल 0.1% है.
4. वैज्ञानिकों का मानना है कि उस समय धरती पर इनकी लगभग 2468 प्रजातियां रहती थी और इनमें से कुछ उड़ती भी थी.
5. ये दहाड़ नहीं सकते थे, ये सिर्फ मुंह बंद करके घुरघुरा सकते थे.
6. गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे भी इनके अवशेष मिले हैं. वैज्ञानिकों ने इन्हें करीब 7 करोड़ साल पुराना बताया है.
7. इस बात का पक्का सबूत तो नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इनकी उम्र लगभग 200 साल होती थी.
8. DNA केवल 20 लाख साल तक जीवित रह सकता है, इसलिए इनका DNA टेस्ट नहीं हो सका है.
9. विनाश के समय जो डायनासोर पानी के सबसे ज्यादा नजदीक थे, उनके अवशेष सबसे अच्छी हालत में मिले हैं.
10. वैज्ञानिकों की माने तो सबसे बड़े अंडे बाॅस्केट बाॅल जितने बड़े होते थे. जितना बड़ा अंडा, उतना ही मोटा उसका कवच ताकि बच्चे बाहर ना आ सके.
11. अब तक मिले सबसे छोटे अंडे की लंबाई 3 cm और वजन 75 gram है. ये अंडा किस प्रजाति का था ये किसी को पता नहीं चल पाया है. वहीं सबसे बड़ा अंडा 19 इंच की लंबाई का मिला है. यह एशिया के मांसाहारी डायनासोर का माना जाता है. अभी तक 40 प्रजातियों के अंडे मिल चुके है.
12. एक मांसाहारी T. Rex (Tyrannosaurus rex) 45 फीट लंबे और 6350 किलो वजनी होते थे, ये सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर थे.
13. अब तक ढूंढे गए अधिकतर डायनासोर सिर्फ एक हड्डी या एक दांत से खोजे गए है.
14. साल 2015 में, एक 4 साल के बच्चे ने 10 करोड़ साल पुराने डायनासोर का जीवाश्म खोज निकाला था.
15. अब तक खोजे गए सबसे बड़े डायनासोर के कंकाल की लंबाई 89 फीट है. इसका नाम ‘Diplodocus’ रखा गया. ये अमेरिका के व्योमिंग शहर में मिला था. वहीं सबसे छोटे डायनासोर के कंकाल की लंबाई केवल 4 इंच है और इसका वजन एक चुहिया से भी कम रहा होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post